कवर्धा। स्थानीय पत्रकार सूरज दास मानिकपुरी के साथ हुए मारपीट को लेकर आरोपी महिला की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है। जबकि घटना सुबह 7.30 बजे की है। इसके बावजूद पुलिस ने महिला के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया है।
आपको बता दें कि शहर में चल रहे सेक्स रैकेट को लेकर पत्रकारों ने खुलासा किया था। जिसके बाद किरन पनागर नाम की एक महिला ने पत्रकार सूरज दास मानिकपुरी को फोन कर धमकी दी थी। वहीं आज सुबह सूरज मानिकपुरी के घर धमक गयी और घर में ही मारपीट तथा गाली-गलौच करने लगी। इस दौरान उन्होंने उनकी पत्नी और भाभी के साथ भी गाली गलौच और मारपीट की।
जिसके बाद उक्त महिला के खिलाफ थाने में शिकायत की गयी। कोतवाली पुलिस ने महिला के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 452 FIR दर्ज किया है। लेकिन अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
एसपी को भी दिया गया था आवेदन
महिला द्वारा धमकी मिलने के बाद शहर के पत्रकारों ने एसपी के.एल ध्रुव को आवेदन भी दिया। जिसमें उक्त महिला का फोन नंबर और काॅल रिकार्डिंग भी प्रस्तुत किया गया और कहा गया कि खबर प्रकाशित करने वाले पत्रकारों के साथ भविष्य में अप्रिय घटना ना घटें। उसके दूसरे दिन ही धमकी देने वाली महिला ने घर में आकर मारपीट की। इसके बावजूद पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है।
पत्रकारों में रोष व्याप्त
पत्रकार के साथ हुए मारपीट पर अब तक किसी भी प्रकार की कार्रवाई ना होने को लेकर शहर के पत्रकारों में रोष व्याप्त है और जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है। अगर महिला पर कार्रवाई नहीं हुई तो पत्रकार संगठनों ने धरने पर बैठने की चेतावनी दी है। साथ ही मामले की शिकायत आईजी और DGP समेत गृहमंत्री और मुख्यमंत्री तक करने की बात की है।