कबीरधाम जिले में प्रवासी गर्भवती महिलाओं के लिए बनेगा क्वांरेटीन सेंटर

कवर्धा, 08 जून 2020। कबीरधाम जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए प्रवासी गर्भवती महिलाओं और उनके पति को पॉलिटेक्निक कॉलेज महराजपुर में कवांरेटीन किया जाएगा। इससे पहले गर्भवती महिलाओं को कन्या शिक्षा परिसर में क्वांरेटीन किया जाता था। कन्या शिक्षा परिसर को अब कोविड केयर सेंटर बनाया जा रहा है। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के दृष्टि से पॉलिटेक्निक कॉलेज को गर्भवती महिलाओं के लिए कवांरेटीन सेंटर बनाया जाएगा।
कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा ने कन्या शिक्षा परिसर का निरीक्षण करते हुए कवर्धा एसडीएम विपुल गुप्ता, स्वास्थ्य विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को नए प्रवासी गर्भवती महिलाओं तथा उनके पति को पॉलिटेक्निक कॉलेज में कवांरेटीन करने निर्देश दिए है। एसडीएम विपुल गुप्ता ने बताया कि कन्या शिक्षा परिसर में जिन गर्भवती महिलाओं को कवांरेटीन किया गया था जो 14 दिन के कवांरेटीन की सीमा पूरा कर लिया है। ऐसे गर्भवती महिलाओं को स्वास्थय परीक्षण के बाद उनकी छुट्टी कर दी गई है। स्वास्थ्य विभाग के के जिला कार्यक्रम प्रबंधक नीलू घृतलहरे ने बताया कि सभी गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया है। गर्भवती महिलाओं को अतिरिक्त पोषण आहार कीट तथा चिकित्सा परामर्श के अनुसार जीवन रक्षक दवाईयां भी उपलब्ध कराई गई है। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

213 Views

You cannot copy content of this page