बेरला:- क्षेत्र के पूर्व विधायक अवधेश सिंह चंदेल जी के नेतृत्व मे कोरोना(कोविड‑19) वायरस जैसे वैश्विक महामारी के विरुद्ध लड़ाई के इस कठिन समय में अपनी २४ घंटे सेवाएं देकर नगर पंचायत बेरला को प्रकाशवान कर हम सभी को अधेरे से मुक्त कर अपने कार्य मे हर पल लगे बेरला क्षेत्र के कर्मवीर विद्युत (बिजली) कर्मचारीयॊ के प्रति पूर्व विधायक अवधेश चंदेल जी के द्वारा मिलकर उनको संकट की घड़ी में निरंतर सेवा हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया गया।इस दौरान सभी बिजली विभाग के वरियर्स को गमछा और श्रीफल वितरन कर सभी का अभिवादन कर सम्मान किया गया।उक्त अवसर पर पार्षदगण- मानक चतुर्वेदी, शिवझड़ी सिन्हा, दाऊलाला कुर्रे, पार्षद प्रतिनिधि-सन्तोष साहू, जित्तु जैन, जेई सर आदि विद्युत कर्मचारी उपस्थित थे।
249 Views