छत्तीसगढ़ में कोरोना से 5वीं मौत

रायपुर, 8 जून 2020 | छत्तीसगढ़ प्रदेश में कोरोना से पांची मौत हुई है | दुर्ग निवासी 24 वर्षीया महिला की आज शाम मृत्यु हो गयी जिसकी पुस्टि AIIMS रायपुर ने ट्वीट के माध्यम से की है |

आपको बता दे की कल रात में महिला को COVID 19 ICU में स्थानांतरित कर दिया गया था ।आज शाम 5.08 बजे कार्डियो सांस की गिरफ्तारी के कारण उसकी बीमारी से मौत हो गई और सभी पुनर्जीवन उपायों के बावजूद उसे पुनर्जीवित नहीं किया जा सका।महिला को 2 जून को एम्स रायपुर के नेफ्रोलॉजी वार्ड में भर्ती कराया गया था।

622 Views

You cannot copy content of this page