ऋषि शर्मा ने किया स्कूल बस स्टाॅप का भूमिपूजन

कवर्धा-नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने सकरी नदी के पास 4 लाख की लागत से बनने वाले स्कूल बस स्टाप निर्माण का भूमिपूजन किया।
नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने बताया कि नगर पालिका परिषद कवर्धा द्वारा स्कूली बच्चों को सुविधा को प्रदान करने हेतु अधोसंरचना मद से बस स्टाप निर्माण कराया जा रहा है। उन्होनें कहा कि बस स्टाप निर्माण हो जाने से बच्चे सुरक्षित रूप से वहां अपने स्कूल बस का इंतजार कर सकेगें। स्कूली बच्चों को अपने बस का इंतजार करने हेतु बरसात व धुप के समय काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था जिसे देखते हुए वार्डवासी व पालको को मांग अनुसार 4 लाख की लागत से स्कूल बस स्टाॅप का निर्माण कराया जा रहा है। जिसक आज भूमिपूजन भी कर दिया गया है 2 माह के भीतर बनकर तैयार भी हो जायेगा। अब वर्षाकाल व ग्रीष्म काल में होने वाले परेशानियों से बच्चों को निजात मिलेगा। भूमिपूजन अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा के साथ लोक निर्माण विभाग के सभापति नरेन्द्र देवांगन, दशरथ जायसवाल, महमूद अली, राजू देवांगन, कैलाश देवांगन, अजय जायसवाल, ईश्वर देवांगन, फूलदास मानिकपुरी, लुसरू यादव सहित वार्डवासीगण उपस्थित थे।

318 Views

You cannot copy content of this page