कवर्धा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के दूसरे कार्यकाल के क्रांतिकारी व ऐतिहासिक निर्णयों व उपलब्धियों के एक वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी, छत्तीसगढ़ प्रदेश इकाई द्वारा आयोजित कवर्धा ज़िलास्तरीय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सभा जनसंवाद कार्यक्रम के तहत कल 20 जून को कवर्धा ज़िले की जनसंवाद सभा होंगीं। जिसमे जिले के एक हजार से ज्यादा कार्यकर्ता वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये तथा 10 हजार से ज्यादा कार्यकर्ता यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से जुड़ेंगे।
भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल सिंह द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार दोपहर 02 बजे भाजपा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेण्डी औरवपूर्व अध्यक्ष औषधि बोर्ड, पूर्व महामंत्री संगठन रामप्रताप सिंह ज़िले की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सभाओं को बतौर मुख्य वक्ता संबोधित करेंगे। भाजपा की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सभाओं का यह क्रम आगामी 24 जून तक चलेगा जिसमें प्रतिदिन तीन जिलों की सभाएँ रखी जा रही हैं।
भाजपा की 20 को कवर्धा जिले की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सभाएँ
493 Views