जमीन खरीदी बिक्री के नाम पर धोखाधडी करने वाले आरोपी को कोतवाली पुलिस ने धर दबोचा

कवर्धा।जिले में भू — माफियाओ पर अंकुश लगाने श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के० एल० ध्रुव के निर्देशन एवं अति० पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सोनी तथा उप पुलिस अधीक्षक अजाक / काईम बी.आर.मंडावी के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश सोम के कुशल नेतृत्व में आरोपी मो0 अकील उर्फ राजा पिता मोह. गौस उम्र 28 साल साकिन वार्ड नं . 06 आदर्श नगर कवर्धा , जिला कबीरधाम के द्वारा ग्राम भागूटोला के रामलाल साहू के रकबा नंबर 0.3 रकबा 1.32 एकड़ जमीन को अपना बताकर व दिखाकर जमीन पर सौदा तय कर नगदी रकम 5,87,000 / रूपया लेकर मोह0 अकील धोखाधडी किया है कि प्रार्थी मोह . ईसाक साकिन कवर्धा कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है । विवेचना के दौरान प्रार्थी एवं गवाहो का कथन लेकर घटना स्थल निरीक्षक कर उक्त रकबा खसरा के जमीन का रिकार्ड प्राप्त करने पर उक्त जमीन रामलाल साहू ग्राम भागूटोला के नाम पर राजस्व रिकार्ड में दर्ज है आरोपी मोह0 अकील उर्फ राजा को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ मेमोरेण्डम कथन लेने पर आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया एवं 5,87,000 / रूपये में से मोटर सायकल क्रमांक सीजी 09 ए 2958 एवं 3,000 / रूपये नगदी पेश करने पर जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया एवं शेष रकम को कई अन्य जगह घुमने फिरने में खर्च करना स्वीकार किये है अब तक विवेचना से आरोपी के विरूद्व पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से आज दिनांक 22.06.2020 को 13:30 बजे गिरफ्तार किया गया है, इस कार्य में थाना प्रभारी मुकेश सोम , सउनि कौशल साहू , सउनि द्वारिका देशलहरे , आर . 494 गज्जू सिंह , आर . 337 राजेश्वर कोसरिया का सराहनीय योगदान रहा है ।

342 Views

You cannot copy content of this page