कवर्धा।माननीय न्यायलय द्वारा जारी संमस वारंट का शत् प्रतिशत तामीली करने के लिये पुलिस अधीक्षक के.एल.ध्रुव के द्वारा जिले के सभी थाना/चैकी प्रभारियो को सक्त निर्देश दिया गया है। कि अपने-अपने थाना/चैकी क्षेत्र से फरार स्थायी वांरटियो को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर माननीय न्यायलय के समक्ष विधिवत् प्रस्तुत करे। इसी तारतम्य में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मुकेस सोम के नेतृत्व में संमस वांरट की तामिली हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत् थाना कवर्धा के प्रकरण एवं माननीय न्यायलय के प्रकरण क्रंमाक 331/2017 धारा 279,337,338 भादवि के फरार आरोपी पवन पटेल पिता रामचरण पटेल उम्र 21 साल साकिन खैरबना कला थाना कवर्धा व दुसरा प्रकरण क्रंमाक 855/2016 धारा 34 (1) क आबकारी एक्ट के फरार स्थायी वांरटी रोहित पिता जेठू ध्रुव उम्र 24 साल साकिन मुंगेलीडीह थाना कवर्धा जिला कबीरधाम (छ0ग0) को मुखबीर से सूचना प्राप्त होने पर उक्त दोनो वांरटियो को तामिल कर विधीवत् माननीय न्यायलय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। इस कार्यावाही में थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेस सोम, व कोतवाली टीम से प्र0आर0 297 चुम्मन साहू, आर0 519 पवन सिंह राजपुत, आर0 381 शमसेर अली, आर0 570 संजय चंन्द्रवंशी का विशेष योगदान रहा ।
फरार स्थाई वारंटी को पकड़ने में कोतवाली पुलिस को मिली सफलता
269 Views