थाना कवर्धा जिला कबीरधाम , (छ.ग.) ” विगत कई सालों से फरार स्थाई वारंटी गिरफ्ता

कवर्धा।जिले के पुलिस कप्तान श्री श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री के० एल० ध्रुव के निर्देशन एवं अतिपुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार सोनी तथा उप पुलिस अधीक्षक अजाक / आईम श्री बी.आर मडावी के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश सोम को कुशल नेतृत्व में समस / वारंट की अधिक — अधिक तामिली हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना कवर्धा के अपराध क्रमांक 259/13 एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी कवर्धा जिला कबीरधाम के प्रकरण क्रमांक 128/2013 धारा 294 , 323 , 506 भादवि के प्रकरण में विगत कई वर्षों से फरार आरोपी जगेश्वर सतनामी पिता चतुरदास सत्तनामी उगा 22 साल साकिन मंजगांव थाना कवर्धा , जिला — कबीरधाम , (छ.ग.) को जरिये मुखबीर से सुचना प्राप्त होने पर उक्त वारंटी को तामिल कर विधिवत माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया । उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश सोम , प्र.आर.-297 चुम्मन साहू , आरक्षक 381 समशेर अली , आर .420 विसेन चंद्रवंशी , आरक्षक 519 पवन सिंह ठाकुर एवं आरक्षक 236 सुमंत पड़वार का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।

328 Views

You cannot copy content of this page