कवर्धा।जिले के पुलिस कप्तान श्री श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री के० एल० ध्रुव के निर्देशन एवं अतिपुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार सोनी तथा उप पुलिस अधीक्षक अजाक / आईम श्री बी.आर मडावी के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश सोम को कुशल नेतृत्व में समस / वारंट की अधिक — अधिक तामिली हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना कवर्धा के अपराध क्रमांक 259/13 एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी कवर्धा जिला कबीरधाम के प्रकरण क्रमांक 128/2013 धारा 294 , 323 , 506 भादवि के प्रकरण में विगत कई वर्षों से फरार आरोपी जगेश्वर सतनामी पिता चतुरदास सत्तनामी उगा 22 साल साकिन मंजगांव थाना कवर्धा , जिला — कबीरधाम , (छ.ग.) को जरिये मुखबीर से सुचना प्राप्त होने पर उक्त वारंटी को तामिल कर विधिवत माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया । उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश सोम , प्र.आर.-297 चुम्मन साहू , आरक्षक 381 समशेर अली , आर .420 विसेन चंद्रवंशी , आरक्षक 519 पवन सिंह ठाकुर एवं आरक्षक 236 सुमंत पड़वार का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।
थाना कवर्धा जिला कबीरधाम , (छ.ग.) ” विगत कई सालों से फरार स्थाई वारंटी गिरफ्ता
328 Views