नाला के ऊपर बने स्लैब तोड़कर की जा रही सफाई

कवर्धा-ठाकुर देव चौक से रायपुर रोड बायपास चौक तक चल रहे नाला सफाई कार्य का नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने आकस्मिक निरीक्षण किया।

नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने बरसात पूर्व सभी बड़े नालो की सफाई किये जाने हेतु कड़े निर्देश दिये गए है उन्होंने बताया कि रायपुर बायपास रोड तक नाला के ऊपर स्लैब निर्माण कर दिए जाने से नाली जाम हो जाता है तथा पानी का निकासी भी सही ढंग से नही हो पाता। जिससे कारण बारिश का पानी सड़को पर बहने लगे जाता है । नाला कर ऊपर निर्माणाधीन स्लैब को नगर पालिका जेसीबी मशीन से तोड़कर सफाई कार्य किया जा रहा है जल्द ही पूरा नाला सफाई कार्य पूर्ण हो जाएगा। नगर पालिका अध्यक्ष ने सब इंजीनियर वीरेंद्र नवघरे को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी सभी बड़े नालो का जल्दी से जल्दी सफाई कराये। नाला के ऊपर बने स्लैब को तोड़कर सफाई कराया जाना सुनिश्चित करे। पूर्ण वर्षाकाल में नाला का पानी सड़को पर न बहे इसका विशेष ध्यान रखे। निरीक्षण अवसर पर पार्षद सुनील साहू उपस्थित थे।।

268 Views

You cannot copy content of this page