अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 72वां स्थापना दिवस व राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस मनाया गया

आज 9 जुलाई 2020 को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 72वां स्थापना दिवस व राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई पांडातराई के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम किया गया जिसमें प्रमुख रूप से स्वच्छता अभियान , पौधारोपण का कार्य एवं फर्स्ट ईयर सेकंड ईयर के छात्रों को युगबोध व अजय माला वितरण किया गया !

तत्पश्चात पुराना कार्यकारिणी को भंग करके चुनाव अधिकारी पीठाधीस द्वारा नवीन कार्यकारिणी की घोषणा किया गया जिसमें ओमशंकर श्रीवास जी को पुनः नगर अध्यक्ष एवं कामता प्रसाद निर्मलकर जी को नगर मंत्री का नवीन दायित्व दिया गया तत्पश्चात नगर अध्यक्ष द्वारा नगर कार्यकारिणी की घोषणा किया गया !
तत्पश्चात कार्यक्रम के आगे की कड़ी में मुख्य अतिथि के रूप में ABVP के पूर्व प्रदेश सहमंत्री ठाकुर पियूष सिंह  द्वारा बांग्लादेशी घुसपैठिए,धारा 370 के विरुद्ध अभियान आदि विभिन्न विषयों में ABVP की योगदान के बारे में बताया , इसके बाद ABVP के पूर्व दुर्ग विभाग संयोजक सचिन गुप्ता द्वारा अपने उद्बोधन से नवीन दायित्व धारियों के अंदर जोश व उमंग भरा गया फिर , ABVP के प्रदेश सहमंत्री अजय ठाकुर द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के संदेश वह ABVP के कार्यशैली को विस्तार पूर्वक वर्णन किया गया , इसके पश्चात अतिथि के रूप में उपस्थित ABVP के पूर्व कार्यकर्ता नमन गुप्ता,विक्की निर्मलकर,अरविंद वर्मा, तुकेश चन्द्रवंशी प्रवीण गुप्ता,आदि सभी के द्वारा भी परिषद के विषय में अपना-अपना विचार रखा गया !


इसके बाद ABVP सक्रिय कार्यकर्ता भाई अकाश ठाकुर के मृत आत्मा के शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण किया गया !
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश सहमंत्री अजय ठाकुर जी ‚प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य देवनारायण चन्द्रवंशी,नगर अध्यक्ष ओमशंकर श्रीवास ‚नगरमंत्री कामता प्रसाद निर्मलकर ‚नगर प्रमुख सुनील बंजारे ‚आकाश वर्मा ‚नगर सह प्रमुख शंकरलाल निर्मलकर,नगर उपाध्यक्ष धर्मेंद्र बघेल ‚रमेश साहू ‚विष्णु साहू ‚नगर सह मंत्री कमलेश चन्द्रवंशी ‚नगर SFD प्रमुख चमन निर्मलकर, का SFD सहप्रमुख अमन चन्द्रवंशी, नगर कोष प्रमुख अनिल यादव ‚सोशल मीडिया प्रमुख राजा यादव ‚दीप चन्द्रवंशी ‚छात्रावास प्रमुख देवेश ध्रुव ‚जनजातीय प्रमुख सचिन ध्रुव ‚छात्रावास सहप्रमुख उत्तम निर्मलकर ‚क्रीड़ा प्रमुख टीकाराम चन्द्रवंशी, सह प्रमुख सोमनाथ ‚सूचना प्रमुख राकेश निर्मलकर ‚संजय साहू ‚नगर कार्यकारिणी सदस्य अंकित ‚आकाश वर्मा ‚धर्मेंद्र चन्द्रवंशी ‚कुशाल, रामेश्वर लहरें, प्रमोद साहू, शिवानंद चन्द्रवंशी, रवि चन्द्रवंशी, प्रमुख सदस्य शेष नारायण, घनश्याम साहू, धर्मेंद्र ‚प्रमोद चन्द्रवंशी, डेरहा निर्मलकर, आदित्य, महाविद्यालय प्रमुख अमित चन्द्रवंशी, महाविद्यालय अध्यक्ष तुषार चन्द्रवंशी ‚महाविद्यालय उपाध्यक्ष अमित पांडे ‚कमलेश चन्द्रवंशी, हेमंत ‚केशव, हेमलाल यादव ‚चैतराम साहू ‚किशन साहू ‚अम्बबर गुप्ता, सूरज गुप्ता, यसवंत नवरंग, नीलकमल ‚दीपचंद, संतकुमार पटेल, नारायण वर्मा ‚उमेश निर्मलकर ‚दुलारू साहू ‚सरोज साहू ‚धनीराम साहू ‚बिट्टू बंजारे ‚दुर्गा प्रसाद, मनराखन नवरंग ‚संदीप चन्द्रवंशी,कमलेश साहू, सरवन जांगड़े, इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित थे

301 Views

You cannot copy content of this page