हाईटेक बस स्टैण्ड में रोपे गये फलदार, छायादार पौधे

कवर्धा-शहर को हरा भरा बनाने के साथ ही अब हाईटेक बस स्टैण्ड भी पौधो से गुलजार रहेगा। यहां आज लगभग 1000 पौधा रोपण किया। इन पौधो को सहेजने की जिम्मेदारी भी हम सबकी है इसकी सुरक्षा करना भी हमारा कर्तव्य है उक्त बातें आज नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने पौधारोपण करते समय व्यक्त की।
नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा पूरे श्रावण मास में वृक्षारोपण कार्यक्रम तय कर रखा है इसी कड़ी में कवर्धा शहरी क्षेत्रांतर्गत हमारे निकाय के जनप्रतिनिधियों के साथ‑साथ अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा भी वृक्षारोपण किया जा रहा है। आज निर्माणाधीन हाईटेक बस स्टैण्ड कवर्धा लगभग 1000 पौधा लगाया गया। उन्होनें बताया कि पालिका टीम द्वारा विभिन्न प्रजाति के फलदार, छायादार पौधो का वृक्षारोपण किया गया है इसे सहेजने की जिम्मेदारी दी गई है। उन्होनें बताया कि चरणबद्व तरीके से पूरे शहर में वृक्षारोपण किया जा रहा है ताकि पूरा शहर हरा भरा दिखे, पूरा नगर पालिका टीम शहर को हरा-भरा बनाने संकल्पित है। उन्होनें उपस्थिति अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वृक्षों को लगाने के साथ ही इनकी देखरेख भी सुनिश्चित की जाए। इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील की कि पौधरोपण कर पूरे कवर्धा शहर के हरा भरा बनाने में सहयोग करें।
दस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष के साथ, उपाध्यक्ष जमील खान, सभापति नरेन्द्र देवांगन, प्रमोद लुनिया, भीखम कोसले, पार्षद सुनील साहू, अशोक सिंह, मोहित माहेश्वरी, पवन जायसवाल, उमंग पाण्डेय, रिकंेश वैष्णव, मनहरण कौशिक, प्रमोद शर्मा, मनीषा साहू, पार्षद प्रतिनिधि देवा साहू, हिरेश चतुर्वेदी, अनिल साहू, मुख्य नगर पालिका अधिकारी डाॅ.लवकुश सिंगरौल, सहायक अभियंता एम.एल.कुर्रे, उपअभियंता विरेन्द नवघरे, अभिषेक श्रीवास्तव, तेजस्विनी जिरापुरे, रा.उ.नि. संतोष वानखेडे, रामकुमार पाली, अजय सिंह ठाकुर, जेठूदास मानिकपुरी, लियाकत अली सहित कार्यालयीन कर्मचारीगण उपस्थित थे।

329 Views

You cannot copy content of this page