अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन कोरोना पॉजिटिव

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन भी कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं. अमिताभ बच्चन को शनिवार शाम के नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दरअसल बिग बी ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मुझे अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है. अस्पताल अधिकारियों को सूचित कर रहा है. परिवार और कर्मचारियों का भी टेस्ट हुआ है, परिणाम की प्रतीक्षा की जा रही है. पिछले 10 दिनों में मेरे साथ जुड़े सभी लोगों से अनुरोध है कि कृपया खुद की जांच करा लें!”

रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पहुंचे अस्पताल

बताया जा रहा है कि अभिनेता अमिताभ बच्चन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद, वे रात करीब 10 बजे नानावटी अस्पताल पहुंचे, जहां उन्हें एडमिट किया गया.

पहले किडनी में दर्द की शिकायत

मालूम हो कि इससे पहले जानकारी मिली थी कि उनको किडनी में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मालूम हो कि इससे पहले भी अमिताभ बच्चन रूटीन चैकअप के लिए अस्पताल आते जाते हैं.

इंफेक्शन ज्यादा नहीं, लेकिन ऑक्सीजन स्तर कम

शुरुआती रिपोर्ट में बताया गया है कि उन्हें कोरोना वायरस का ज्यादा कोरोना इंफेक्शन नहीं है, लेकिन उनकी मेडिकल हिस्ट्री देखते हुए अत्यधिक सावधानी बरती जा रही है। जब उन्हें लाया गया था तो उनका ऑक्सीजन स्तर कम था। बता दें कि बच्चन को लीवर और किडनी की भी समस्या है।

डॉ अब्दुल एस अंसारी कर रहे इलाज

नानावटी सूत्रों ने बताया है कि अमिताभ अभी क्रिटिकल केयर सर्विसेज के डायरेक्टर डॉ अब्दुल एस अंसारी के साथ तीन डॉक्टरों की निगरानी में है। अस्पताल ने डॉ अंसारी को अमिताभ की देखभाल के लिए विशेष रूप से नियुक्त किया है। कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद उनके अन्य टेस्ट भी किए जा रहे हैं।

सूत्रों ने बताया है कि अमिताभ के बेटे अभिषेक बच्चन को भी हल्के लक्षण हैं और उन्हें भी एडमिट किया जा सकता है। इसके अलावा अमिताभ के घर में काम करने वाले कर्मचारियों और उनके पर्सनल स्टाफ का भी कोरोना टेस्ट करवाया जाएगा।

अभिषेक बच्चन में भी कोरोनावायरस लक्षण

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के की रिपोर्ट कोरोनावायरस के बाद जानकारी मिली है कि उनके बेटे अभिषेक बच्चन में भी कोरोना के फल के लक्षण पाए गए हैं। बताया जा रहा है कि उन्हें भी अस्पताल में भर्ती होना पड़ सकता है।

पिछले साल अक्टूबर में भी बीमार पड़े थे

पिछले साल अक्टूबर में भीअमिताभ बच्चन की तबीयत रात 2 बजे अचानक बिगड़ गई थी। इसके बाद उन्हें मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

1984 से 1987 तक बिग बी ने फिल्मों से ब्रेक ले लिया था
1984 से 1987 तक बिग बी ने तीन साल के लिए फिल्मों से ब्रेक ले लिया था। इस दौरान वह अपने दोस्त राजीव गांधी को सपोर्ट करने के लिए राजनीति में उतर गए थे। उन्होंने इलाहाबाद लोकसभा सीट से उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हेमवती नंदन बहुगुणा को आम चुनावों में हराया था। हालांकि, राजनीति में अमिताभ बच्चन का सफर ज्यादा लंबा नहीं रहा।

भाई अमिताभ बच्चन का बोफोर्स कांड में नाम आने के बाद बिग बी ने राजनीति छोड़ दी थी। 1988 में उन्होंने फिल्म शहंशाह से फिल्मों में वापसी की थी और 1992 तक लगातार फिल्मों में सक्रिय रहे।1992 में खुदा गवाह की रिलीज के बाद बिग बी ने फिर पांच साल का ब्रेक ले लिया था।

हालांकि, इसके बाद 1994 में उनकी फिल्म इंसानियत रिलीज हुई थी, जिसकी शूटिंग वह पहले ही कर चुके थे। यह फिल्म फ्लॉप रही थी। इसके पांच साल बाद तक बिग बी किसी फिल्म में नजर नहीं आए थे लेकिन 2000 में उन्होंने फिल्म ‘मोहब्बतें’ से बॉलीवुड में वापसी की थी और तब से लगातार काम कर रहे हैं।

336 Views

You cannot copy content of this page