सफेदीलाल डॉट कॉम कवर्धा ।पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज , दुर्ग के आदेशानुसार पदोन्नति हेतु जारी योग्यता सूची वर्ष 2020 जिला पुलिस कबीरधाम के आरक्षक का प्रधान आरक्षक ( अ ) वर्ग के पद पर पदोन्नति हुई है । इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक के.एल. ध्रुव के निर्देशन में आज दिनांक — 14/07/20 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में इन आरक्षको को पदोन्नति दी गई जिसमें थाना अजाक में पदस्थ महिला आरक्षक इन्द्राणी नेताम , आरक्षक ओमन मेरावी थाना पिपरिया , आरक्षक आदित्य कुमार कृषे रक्षित केन्द्र , आरक्षक उमाशंकर नाग थाना चिल्फी को पुलिस अधीक्षक के.एल.ध्रुव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सोनी , उप पुलिस अधीक्षक बी.आर. मण्डावी , अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला श्री अजीत ओगरे , रक्षित निरीक्षक श्रीमती खिष्ट नरगिस तिग्गा बघेल ने फित्ती लगाकर प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नति प्रदान की गई । साथ ही पदोन्नत प्रधान आरक्षकों को पदोन्नति की शुभकामनाएं दी गई । इस अवसर पर सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुये मुख्य लिपिक विरेन्द्र सिंह तारन , उप निरीक्षक बी.आर. गजेन्द्र , स्टेनो युवराज आसटकर , सउनि सुनील राव एवं समस्त कार्यालयीन अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित रहे ।