पूर्व विधायक के जन्मदिन के शुभावसर पर तीन पंचो ने किया भाजपा प्रवेश

बेमेतरा।जिला पंचायत उपाध्यक्ष व पूरी टीम ‚स्थानीय बेरला मण्डल अध्यक्ष बलराम पटेल व पूरी टीम की उपस्थिति में पूर्व विधायक अवधेश चंदेल के जन्मदिन अवसर पर तीन पंचों ने स्वेच्छा से भाजपा प्रवेश किया।जिसमें मण्डल अध्यक्ष के गृहग्राम सूरजपूरा से मनोज पटेल, हृदयराम सिन्हा, सुनीत सिन्हा ने बताया कि वे भाजपा के विचारधारा व नेता जी के कार्यशैली एवं सक्रियता व जिला पंचायत बेमेतरा अध्यक्ष,उपाध्यक्ष व पूरी टीम की सक्रियता व बलराम पटेल के बेरला मंडल अध्यक्ष की सक्रियता व उनके सरपंच के कार्यो से प्रेरित होकर भाजपा पार्टी से शामिल हुए।जिसके कारण उन्होंने खुशी खुशी भाजपा की सदस्यता ली है।इस दौरान नेता जी ने उन्होंने भगवा गमछा पहनाकर भाजपा में प्रवेश कराया।

237 Views

You cannot copy content of this page