रायपुर‑मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के 56 लाख 32 हजार अंत्योदय, प्राथमिकता, निःशक्तजन, एकल निराश्रित एवं अन्नपूर्णा श्रेणी राशनकार्ड में माह जुलाई से नवम्बर 2020 तक अतिरिक्त चावल एवं प्रति राशनकार्ड एक किलो चना निःशुल्क देने का निर्णय लिया गया है। इन परिवारों को शासकीय उचित मूल्य की दुकानों से प्रतिमाह नियमित रूप से मिलने वाला चावल के अतिरिक्त होगा।
मुख्यमंत्री ने कोरोना वायरस संक्रमण के कारण हुए लॉकडाउन के प्रभाव को देखते हुए इन परिवारों को अतिरिक्त राशन और पौष्टिक आहार के रूप में चना देने के निर्देश दिए हैं। इन राशनकार्डाें में मासिक पात्रतानुसार चावल निर्धारित उपभोक्ता दर एक रूपए प्रति किलो की दर से तथा अतिरिक्त चावल एवं चना निःशुल्क दिया जाएगा। माह जुलाई से नवम्बर 2020 तक अनुसूचित एवं माडा क्षेत्र के अंत्योदय एवं प्राथमिकता राशनकार्डाें में एक किलो चना निःशुल्क एवं एक किलो चना पांच रूपए प्रति किलो की दर से वितरण किया जाएगा।