कोरोना को समझना हुआ आसान, स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताए ये 11 नए लक्षण

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coro­n­avirus) ने पूरी दुनिया में तेजी से अपने पैर पसार लिए हैं. इससे संक्रमित लोगों का मौत का आंकड़ा दिन भर दिन बढ़ रहा हैं. वहीं इसकी रिकवरी रेट में भी बढ़ोतरी हुई है. इसके साथ ही दुनियाभर के वैज्ञानिक इसकी वैक्सीन बनाने में जुटे हुए. बीते कुछ दिनों से इसकी वैक्सीन (Vac­cine) के बनने की भी खबरे भी आ रही है. राहत की बात यह है भी है कि पहले से उपलब्ध दवाओं के जरिए बड़ी संख्या में मरीज ठीक होकर अस्पताल से घर लौट रहे हैं. पिछले कुछ दिनों में फेबिफ्लू, डेक्सामेथासोन जैसी दवाएं भी आई हैं, जो कोरोना के इलाज में कारगर साबित हो रही हैं. मगर निरंतर इसके लक्षणों में बदलाव आ रहा हैं. इसके नए-नए लक्षण देखने को मिल रहे हैं. ऐसे में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कोरोना वायरस के नए और 11 लक्षणों के बारे में जानकारी दी हैं.
जब कोरोना वायरस फैला था तो शुरूआत में सिर्फ 4 लक्षण पाएं गए थे.
— बहुत तेज बुखार आना
— सूखी खांसी होना
— गले में खराश रहना
— सांस लेने में दिक्कते आना

उसके बाद जैसे- जैसे कोरोना ने अपने पैर पसारे इसके नए-नए लक्षण सामने आने लगे. परिवार कल्याण मंत्रालय ने कोरोना के नए11 लक्षण और बताए है. पहले के 4 लक्षणों के साथ कोरोना से पीड़ित रोगियों में अब ये लक्षण भी नजर आए.
— शरीर में तेज दर्द होना
— लगातार सिर में दर्द रहना
— बहुत ठंड लगने से कांपना
— जी मचलाना, उल्टी आना
— पेट में गड़बड़ी होना, दस्त लगना
— खांसी के दौरान बलगम में खून निकालना

इससे पहले विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने गंध या स्वाद महसूस न होने को भी कोरोना के प्रमुख लक्षणों में शामिल किया है. डब्ल्यूएचओ समेत दुनियाभर के वैज्ञानिक, शोधकर्ता और चिकित्सक कोरोना वायरस के अन्य लक्षणों की पहचान और अध्ययन करने में जुटे हुए हैं. कोरोना वायरस का म्यूटेशन यानी रूप बदलना भी वैज्ञानिकों और चिकित्सकों के लिए चुनौती बना हुआ है.

इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्रालय ने इससे बचने के लिए ये 15 उपायों अपनाने की सलाह दी हैं.
— किसी भी व्यक्ति को मिलने के लिए उसे छुने की जगह दूर से ही बुलाएं.
— पब्लिक प्लेस पर लोगों द्वारा कम से कम 6 फीट की दूरी हो.
— हाथों से आंख, नाक और मुंह को बार‑बार टच न करें.
— समय-समय पर साबुन से हाथ धोते रहें.
— तंबाकू, सिगरेट, शराब आदि चीजों का सेवन करने से बचें.
— किसी भी जगह को छुने से पहले उसे साफ करें.
— जरूरत पड़ने पर ही कोई यात्रा करें.
— उस जगह पर न जाएं जहां भीड़ हो.
— पब्लिक प्लेस पर थूके न.
— अपने फोन में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड कर उसे एक्टिव हमेशा ओन रखें.
— जो लोग इस वायरस की चपेट में आए हैं. उनसे भेदभाव न करें.
— बिना मतलब की सूचनाओं या बातों में आने से बचें.
— किसी तरीके का लक्षण महसूस होने पर केंद्र सरकार द्वारा बताया गया टोल फ्री हेल्पलाइन 1075 या राज्य की हेल्पलाइन फोन कर इसे वायरस से जुड़ी जानकारी लें.
— जो लोग मानसिक तनाव या परेशानी से गुजर रहें हैं. उन्हें मनोवैज्ञानिक सहायता लेने की सलाह दी गई है.

292 Views

You cannot copy content of this page