भाजपा ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर जिले में लो वोल्टेज और लगातार बिजली बंद होने की समस्या का निराकरण करने की मांग किया

 कवर्धा। भारतीय जनता पार्टी ने बार — बार बिजली बंद और लो-वोल्टेज की समस्या को लेकर कलेक्टर और एसई बिजली विभाग को ज्ञापन देकर सात दिवस में निराकरण करने हेतु ज्ञापन सौंपा। इसमें सात दिवस के भीतर बिजली कटौती और लो-वोल्टेज समस्या का समाधान नही होने पर सभी सबस्टेशनों का घेराव व आंदोलन करने की भी बात कही है।

भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल सिंह ने बताया कि पूरे कबीरधाम जिले में लो वोल्टेज और लगातार बिजली बंद होने की समस्या से किसान और आम जनता की परेशान है। आज अल्प वर्षा की स्थिति में सभी गांव में लो वोल्टेज और लगातार घंटो तक बिजली बंद होने के कारण पंप चालू नहीं हो पा रहे हैं और फसल नष्ट होने की स्थिति आ चुकी है ऐसी स्थिति में किसान दुविधा में है कि क्या करें ? इसी प्रकार से बार — बार बिजली बंद होने से व्यापारियों, विद्यार्थियों और जिलेवासियों की दैनिक जीवन भी अस्त‑व्यस्त हो चुका है। उन्हें भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विगत 15 वर्षों में भाजपा की सरकार में इस तरह की लो वोल्टेज की समस्या जिले में कभी नहीं रही बल्कि कृषि कार्यों के लिए निःशुल्क बिजली उपलब्ध रहती थी जिसके कारण फसल अच्छी होती थी। परंतु मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी की सरकार बनते ही जानबूझकर जिले में बिजली की समस्या उत्पन्न कर लोगों के जनजीवन और किसानों को प्रभावित करने का षड्यंत्र कांग्रेस सरकार कर रही है, इससे किसान और जिलेवासी चिंतित और परेशान है और कांग्रेस सरकार के खिलाफ भारी आक्रोश है। इस संबंध में शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी ने कलेक्टर और एसई बिजली विभाग को ज्ञापन सौंपा है। इस ज्ञापन के माध्यम से भाजपा ने मांग किया है कि आगामी 7 दिवस के भीतर लो वोल्टेज और लगातार बिजली बंद होने की समस्या का शीघ्र निराकरण किया जाए तथा किसानों को सिंचाई के लिए लाइन पर्याप्त मात्रा में पूर्ति किया जाए नही तो किसानों की फसल बर्बादी की संपूर्ण जवाबदारी विद्युत मंडल की होगी और भाजपा सभी विद्युत सब‑स्टेशनों का घेराव आंदोलन करेगी। इस दौरान पंडरिया के पूर्व विधायक मोतीराम चंद्रवंशी, जिलामंत्री दुर्गेश ठाकुर, पूर्व मंडल अध्यक्ष रूपेश जैन, जसविंदर बग्गा, भरत साहू उपस्थित थे।

480 Views

You cannot copy content of this page