मिनीमाता की पुण्यतिथि पर सतनामी समाज युवा प्रकोष्ट ने किया याद

कवर्धा: आज 11 अगस्त के दिन ममतामयी मिनीमाता की पुण्यतिथि के अवसर पर सतनामी समाज व युवा प्रकोष्ट के तरफ से उनको श्रद्धांजलि का कार्यक्रम गुरुद्वारा सतनाम भवन कवर्धा में आयोजित किया गया सर्वप्रथम अतिथि स्वागत के पश्चात दिप प्रज्वलित कर मिनीमाता को नमन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तथा अतिथि उदबोधन में खिलेश बंजारे ने बताया कि ममतामयी मिनी माता समाज व महिला उत्थान छुवा-छूत भेद भाव तथा नारी सम्मान के प्रति उनके योगदान को बताया तत्पश्चात लक्ष्मण भट्ट जी ने बताया कि आज छत्तीसगढ़ में नारियों को सम्मान व आजादी मिनीमाता के उनके कार्यों से प्रेरित होकर लोग आज अहम योगदान दे रहे है साथ ही साथ अंतिम कड़ी में रामप्रसाद मिरी जी ने बताया कि मिनीमाता को हम समाज ही नही अपितु पूरे देश मे उनको आज सम्मान व मान सिर्फ उनके अच्छे कार्यों के लिए उन्हें हर जगह याद किया जाता है,उदबोधन के पश्चात वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया तथा मिनीमाता के प्रतिमा में माल्यार्पण का कार्यक्रम तथा दो मिनट मौन रख कर उन्हें नमन किया गया,कार्यक्रम का आभार मनोज बंजारे के द्वारा किया गया,कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में अजित ओगरे जी डीएसपी कवर्धा,सतनामी समाज जिला अध्यक्ष रामप्रसाद मिरी जी,संरक्षक विजय घृतलहरे जी,महंत लक्ष्मण भट्ट जी,प्रदेश संयोजक युवा प्रकोष्ट खिलेश बंजारे अतिथि के रूप में उपस्थित रहें कार्यक्रम का सफल संचालन हेमराज जांगडे के द्वारा किया गया,तथा पुण्यतिथि पर युवा प्रकोष्ट के प्रदेश सचिव संदीप चतुर्वेदी,जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ट मनोज बंजारे,नरेश जांगड़े जिला महासचिव,हीरो जांगडे, कमल बंजारे,शहर अध्यक्ष सतीश डाहीरे,शहर उपाध्यक्ष कमलेश लहरे,राकेश भट्ट,ईश्वर बंसे,रूपेश भट्ट,अमित,आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहें,इस पुण्यतिथि पर समाज के वरिष्ठ जनों,संत महात्मा,कार्यकर्तओं ने अपना विशेष योगदान दिया।

528 Views

You cannot copy content of this page