रायपुर। भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश की कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सरकार को निशाने पर लिया है। प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा कि आज प्रदेश में कहीं भी कोई सुरक्षित नहीं है। सरेआम महिलाओं और नाबालिग किशोरियों की अस्मिता से खिलवाड़ हो रहा है। कोरोना काल में ही घरेलू हिंसा और बलात्कार के मामलों की संख्या सरकार के महिला सशक्तिकरण और सुरक्षा के दावों की पोल खोलने के लिए पर्याप्त हैं।साय ने कहा कि खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के गृह जिले में बेमेतरा के बाद मंगलवार को एक ही दिन में सामने आया भिलाई में एक किशोरी को बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का मामला हो या फिर भिलाई में एक मासूम बच्चे के सामने उसके माता-पिता को चाकू-तलवार से काटकर मार डालने का मामला, ये घटनाएँ प्रदेश सरकार के कार्यकाल को कलंकित साबित करने वाली हैं।
राजनीतिक संरक्षण में अपराधियों के हौसले बुलंदी पर हैं : भाजपा
200 Views