कवर्धा।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् इकाई पांडातराई के कार्यकर्ताओं द्वारा कोविड महामारी के चलते विद्यार्थियों की समस्याओं को दूर करने घर घर पहुंच कर निराकरण करने के उद्देश्य से चलाया अभियान ! ABVP के नगर अध्यक्ष ओमशंकर श्रीवास एवं नगरमंत्री कामता प्रसाद ने बताया कि अभी जहाँ एक और द्वितीय वर्ष में पढ़ने वाले विद्यार्थीओ की असाइनमेंट कार्य में हो रही समस्यायों को दुर करने क्षेत्र के गांवों में जाकर उसका निराकरण करने का प्रयास कर रहे हैं।
वही दूसरी ओर जो छात्र_छात्राएं प्रथम वर्ष में किसी कारण वस अभी तक फॉर्म नहीं डाल पाए है उनका निशुल्क फॉर्म डालने का काम ABVP द्वारा किया जा रहा है ! आज इस अभियान का द्वितीय दिवस ग्राम गड़ाई खुर्द, गंडईकला,खरहट्टा,आदि गांवों में 40 से अधिक विद्यार्थियों का प्रवेश फार्म पंजीयन कराया गया और 15 से अधिक लोगों का pdf फाइल एवं मेल में एक साथ भेजने का कार्य किया गया।
इसमें प्रमुख रूप से देवनारायण चंद्रवंशी, तुषार चन्द्रवंशी,दीप, धर्मेन्द्र,चमन, आकाश चंद्रवंशी, मिथलेश साहू, शेषनारायण,सचिन ध्रुव, उपस्थित रहेl