कबीरधाम कलेक्टर कार्यालय परिसर में गढ़-कलेवा का शुभारंभ

कवर्धा। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में बिहान भोर कलेवा (गढ-कलेवा) का विधिवत शुभारंभ किया। जिला कार्यालय आने वाले आगंतुक अब इस भोर कलेवा में छत्तीसगढ़ के प्रमुख व्यजंन फरा, चीला, चौसेला, ठेठरी, खुरमी आदि प्रमुख व्यजंनों का नास्ता उपलब्ध होगा। शुभारंभ अवसर पर अपर कलेक्टर जीवन किशोर धु्रव, ओपी सिंह, डिप्टी कलेक्टर वी.पी चंद्रवंशी सहित समस्त विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

377 Views

You cannot copy content of this page