जिले के इस नदी में आई अचानक बाढ़,5 परिवार के 34 लोग बाढ़ में फंसे लोगों को एसडीएम के पहल से होमगार्ड की टीम ने रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला।

कवर्धा।जिले में अभी भी जारी है बारिश का कहर, पिपरिया थाना अंतर्गत ग्राम बानो में फोंक नदी में बाढ़ आने से 5 परिवार के 34 लोग फंसे, कवर्धा एसडीएम विपुल गुप्ता के पहल से सभी को होमगार्ड के रेस्क्यू टीम ने सुरक्षित निकाल , सभी 34 लोगो को गांव के शासकीय भवन में सुरक्षित रखा गया। सभी के लिए प्रशासन राशन की व्यवस्था किया गया साथ ही मौके पर एसडीएम विपुल गुप्ता ने पीड़ित परिवारों से मिलने हालचाल भी जाना एसडीएम का कहना है जिले में लगातार रुक रुक के बारिश हो रही है जिससे जिले के नदी नाले उफान पर है वही फोक नदी के किनारे 5 परिवार के 34 लोग जिसमे 6 महिला सहित 8 बच्चे नदी में बाढ़ आने से फंसे हुवे थे जिसको सभी लोगो को सुरक्षित निकाल लिया गया है और सभी स्वास्थ्य परीक्षण भी हुआ है सभी के स्वास्थ्य सकुशल है फिलहाल रहने के लिए भवन मुहैया कराई गई है सभी के लिए राशन पानी का भी व्यवस्था किया गया है ।

548 Views

You cannot copy content of this page