प्रदेश सरकार नागरिकों की सुरक्षा कर पाने में नाकारा साबित हो रही है — भाजपा

कवर्धा, 21 अगस्त । गत दिनों नगर के हृदयस्थल वीरस्तंभ चौक में पेट्रोल पंप के पास कांग्रेस पार्टी के नेता के लोगों के द्वारा शोरूम के कर्मचारियों के साथ मारपीट करते हुए हवाई फायरिंग करने की घटना की भारतीय जनता पार्टी ने भर्त्सना करते हुए पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर घटना करने वाले आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है।

भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल सिंह ने कानून‑व्यवस्था के मुद्दे पर कवर्धा विधायक और मंत्री मोहम्मद अकबर और प्रदेश की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज जिले में कहीं भी कोई सुरक्षित नहीं है। पूरे प्रदेश में सबसे शांत, सद्भावना से परिपूर्ण कवर्धा शहर के हृदयस्थल वीरस्तंभ चौक में हुए गोलीकांड ने नगरवासियों की सुरक्षा के दावों की पोल खोलने के लिए पर्याप्त है। नगर के इतिहास में यह पहली शर्मनाक घटना है। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार के कद्दावर मंत्री मोहम्मद अकबर के क्षेत्र में कांग्रेस से जुड़े हुए नेता के लोगों के द्वारा ही खुलेआम मारपीट कर गोली चलाने की यह घटना कांग्रेस सरकार के कार्यकाल को कलंकित साबित करने वाली है। इस घटना से नगर में भय का वातावरण है, लोग अपनी सुरक्षा के लिए चिंताग्रस्त है। भाजपा जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि आज जिले में राह चलते लूट, हत्या, मारपीट, जैसी वारदातों ने नागरिक सुरक्षा के तमाम सरकारी दावों की धज्जियाॅं उड़ा रखी है। सरकार और कांग्रेस के राजनीतिक संरक्षण में अपराधियों के हौसले बुलंदी पर हैं, वहीं रेत, शराब और जमीन माफियाओं का आतंक सिर चढ़कर बोल रहा है और वे सरेआम आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे है। श्री सिंह ने कहा, ऐसा प्रतीत हो रहा है कि कांग्रेस नेतृत्व और मंत्री मोहम्मद अकबर का अपने बे-लगाम होते जा रहे कार्यकर्ता पर कोई नियंत्रण ही नही रह गया है और वे जिले की प्रशासनिक और कानून व्यवस्था को अपनी मर्जी के मुताबिक चलाने को उतावले है। उन्होने मंत्री और कांग्रेस नेतृत्व को नसीहत दी है कि वे अपने कार्यकर्ताओं के आचरण को मर्यादित करने की चेष्टा करें, अन्यथा जिले में इसके चलते जो अराजकता का नजारा पेश होगा उसके लिए मंत्री जी और कांग्रेस नेतृत्व ही पूरी तरह से जिम्मेदार रहेगा ।

426 Views

You cannot copy content of this page