थाना सिंघनपुरी जंगल मे स्पंदन कार्यक्रम का आयोजन,पुलिस अधीक्षक के द्वारा कोरोना फाइटर पुलिस अधिकारी जवानों एवं सशस्त्र बल के अधिकारी जवानों का किये सम्मान।

दिनांक 22/08/2020 को थाना परिसर सिंघनपुरी जंगल में स्पंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे पुलिस अधीक्षक के.एल.ध्रुव स्वयं उपस्थित होकर कोरोना संक्रमण काल में आम जनों को कोविड 19 माहामारी से जागरूक करने एवं कानुन व्यवस्था बनाये रखने मे थाना सिंघनपुरी जंगल के अधिकारी/कर्मचारियो के द्वारा अपनी डयुटी ईमानदारी लगन व मेहनत से किये जाने पर अधिकारी/कर्मचारियों का उत्साहवर्धन हेतु प्रशंसा पत्र दिया गया । सिंघानपुरी थाने के समस्त स्टाफ से चर्चा कर कैंप में किसी प्रकार की समस्या हो तो बताने कहा गया साथ ही यदि किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को विभागीय या परिवारिक समस्या भी हो तो उन्हें बेझिझक होकर बताने के लिए कहा गया। ताकि समय पर उसे दूर किया जा सके। जवानों को शारीरिक और मानसिक तौर पर स्वस्थ रखने के लिए विभिन्न खेल, योग आसन, व्यायाम का अभ्यास कराने के निर्देश थाना प्रभारी को दिया गया।
स्पंदन कार्यक्रम में थाना प्रभारी सिंघनपुरी निरीक्षक कौशल किसोर वासनिक, थाना प्रभारी लोहारा निरीक्षक अनिल शर्मा थाना स्टाप व सशस्त्र बल सिंघनुपरी जंगल सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए उपस्थित रहे।

378 Views

You cannot copy content of this page