हुनर से रोजगार तक प्रशिक्षण के लिए आवेदन पांच सिंतबर तक

कवर्धा, 26 अगस्त 2020। हुनर से रोजगार तक प्रशिक्षण के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, केटरिंग टेक्नालॉजी एण्ड एप्लाईड न्यूट्रीशन, रायपुर में संचालित प्रशिक्षण के लिए कबीरधाम जिलें के इच्छुक अभ्यर्थियों से पाठ्यक्रम रूम अटेन्डेंट, हाऊस कीपिंग (5वी उत्तीर्ण) एवं फ्रन्ट ऑफिस एसोसिएट (12वी उत्तीर्ण) पाठ्यक्रमां में रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण के लिए आवेदन आमंत्रित किये गए है। सहायक संचालक जिला कौशल विकास प्राधिकरण कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार इच्छुक हितग्राही आधार कार्ड, जाति, निवास प्रमाण‑पत्र, आठवी, दसवी, बारहवी कक्षाओं एवं तीन पासपोर्ट साइज फोटो के साथ कार्यालय जिला कौशल विकास प्राधिकरण (थाना-रोड, लोक निर्माण विभाग के सामने) में कार्यालयीन समय में आगामी पांच सितंबर तक आवेदन जमा कर सकते है। इस प्रशिक्षण के संबंध में विस्तृत जानकारी दूरभाष नंबर 0771–2972411 पर प्राप्त की जा सकती है।

278 Views

You cannot copy content of this page