पीड़ितों को मिले मुआवजा की मांग को लेकर सीएमओ व कलेक्टर को ज्ञापन, नही मानी तो होगा विरोध

कवर्धा।भाजपा पार्षद उमंग पाण्डेय ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीते दिन शुक्रवार को नगर पालिका क्षेत्र दुर्गावती चौक भोजली तालाब पास के कुछ नए निर्मित छोटे दुकानों को नगर पालिका ने सीधा बर्बरता पूर्वक तोड़ फोड़ कर दिया साथ ही उन गरीबो की हजारों खर्च कर बनाये गए अस्थाई दुकानों के सम्पत्ति को नुकसान पहुँचाया गया कोरोना की इस बड़ी महामारी के चलते छोटे व्यापारी परेसान है और नगरपालिका आइस्थाई दुकानों को तोड़ने में लगी है जिसे गरीबो व छोटे व्यपारियों को भारी नुकसान हुआ है, वर्तमान में कोरोना चल रहा जहा लोग आर्थिक असुरक्षा से गुजर रहे है ‚अगर कोई छोटा गरीब व्यक्ति ऊपर ऐसे ही कार्यवाही होते रहे तो यह नगर पालिका की अमानवीय और असंवेदशीलता को दिखाती हैं नगर पालिका गरीबो के प्रति कैसे सोच रखती हैं,इसी बातों को लेकर पार्षद उमंग पाण्डेय ने आज मुख्य नगर पालिका अधिकारी व जिला कलेक्टर के नाम से ज्ञापन सौंपते हुए मांग की के गलत तरीके से कार्यवाही करने वाले कर्मचारी व आदेश करने वाले नेता ऊपर तत्काल कार्यवाही की जाए,साथ ही गरीब व पीड़ित दुकानदारों को क्षतिपूर्ति राशि दिया जाए„और पालिका यह स्पष्ठ करे कि वह जमीन किसकी है किसी निजी व्यक्ति की है की नगर पालिका अधीन है„ अगर उक्त बातों को गम्भीरता से नही लिया गया तो आंदोलन विरोध तक कि चेतावनी दी गयी हैं।साथ मे पार्षद प्रमोद शर्मा अनिल साहू जी उपस्थित थे

361 Views

You cannot copy content of this page