महज 20 मिनट में दिव्यांग मैना बाई को मिला श्रवण यंत्र; मंत्री अकबर को दिया धन्यवाद

नगर पालिका क्षेत्र कवर्धा वार्ड क्रमांक 3 की एक श्रवण बाधित दिव्यांग महिला श्रवण यंत्र हेतु आवेदन पत्र लेकर स्थानीय विधायक कार्यालय पहुंची. मंत्री अकबर के निज सहायक कीर्तन शुक्ला ने तत्काल समाज कल्याण के उपसंचालक हरीश सक्सेना से बात करते हुए 20 मिनट में ही समस्त औपचारिकताएं पूर्ण कराकर श्रवण यंत्र उपलब्ध करा दिया. श्रवण यंत्र मिलने पर श्रीमती मैना बाई बहुत ही प्रसन्न नजर आई और उन्होंने विधायक तथा मंत्री मोहम्मद अकबर का हृदय से आभार प्रकट किया. इस अवसर पर विधायक कार्यालय से कीर्तन शुक्ला एवं संजय वर्मा ने स्वयं उपस्थित होकर उक्त महिला को उपसंचालक हरीश सक्सेना के हाथों श्रवण यंत्र प्रदान कराया.

222 Views

You cannot copy content of this page