कबीरधाम : पूर्व विधायक मोतीराम चंद्रवंशी ने हेल्पिंग हैंड्स कोविड केयर सेंटर को दी आर्थिक सहायता, जरूरतमंदों लोगों को दिया सूखा राशन

कबीरधाम। भाजपा नेता व पंडरिया के पूर्व विधायक मोतीराम चंद्रवंशी नगर के हेल्पिंग हैंड्स कोविड केयर सेंटर पहुंचे, जहां उन्होंने हेल्पिंग हैंड्स टीम का उत्साहवर्धन किया और कार्यों की प्रशंसा की।

वही, उन्होंने को कोविड सेंटर को 2 नग जम्बो सिलेंडर प्रदान किया। साथ ही मास्क व 21 हजार रुपये का आर्थिक सहयोग दिया। वहीं, उन्होंने किसी प्रकार की सहायता के लिए तत्काल मदद देने की भी बात कही। पूर्व विधायक ने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए क्षेत्र के लिए कोविड केयर सेंटर बहुत ही महत्वपूर्ण था। आप सभी का कार्य बहुत ही सराहनीय हैं

इसके बाद पूर्व विधायक ने ‘सेवा ही संगठन है’ के माध्यम से कोरोना संक्रमण काल में संगठन को लोगों की मदद के लिए 5 ऑक्सीजन सिलेंडर, 5 थर्मामीटर, 5 आक्सिमिटर, 500 मास्क व 5 भाप मशीन प्रदान किया, जिससे जरूरतमंद लोगों की मदद हो सकें। खासकर इन सामानों से घर में आइसोलेट हुए व्यक्तियों की मदद हो सकेगी और वह जल्द से जल्द स्वस्थ हो पाएंगे।

लॉकडाउन की वजह से रोज खाने कमाने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उनकी परेशानियों को समझते हुए पूर्व विधायक ने 55 लोगों को सूखा राशन वितरण किया। साथ ही सामग्रियों के वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया।

पूर्व विधायक के साथ भाजपा मंडल अध्यक्ष गजपाल साहू, चंद्रकुमार सोनी, सोनू ठाकुर, नवल पांडेय, समिति के आशीष जैन, मोहन राजपूत, अनुराग ठाकुर, अतुल बरगाह, मनीष शर्मा, रितेश ठाकुर सहित सभी लोग उपस्थित रहें।

जनता ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए इस नंबर पर कर सकती है कॉल

1. गजपाल साहू जी — 8817778737
2. चंद्रकुमार सोनी जी- 9893768836
3. नवलकिशोर पांडे जी- 9893240935
4. सोनू सिंह ठाकुर — 7415783717

385 Views

You cannot copy content of this page