हवलदार का बेटा पुलिस क्वाटर में लड़की के साथ रंगरलिया मनाते पकड़ाया , कालोनीवासियों ने भेजा जेल

ब्रेकिंग सफेदी लाल बिलासपुर / चकरभाटा थाना के पीछे पुलिस क्वार्टर में एक हवलदार के बेटे व उसके दोस्त को एक लड़की के साथ अय्याशी करते कॉलोनी के लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया, पुलिस ने दोनों युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। चकरभाटा थाना के प्रधान आरक्षक चिरंजीव राठौर से मिली जानकारी अनुसार कल दोपहर थाना के पीछे पुलिस क्वार्टर में रहने वाले हवलदार संतोष यादव का बेटा राहुल यादव अपने दोस्त नया पारा निवासी भूपेश साहू पिता जेठू के साथ पुलिस क्वाटर में अय्याशी कर रहा था।

कॉलोनी के लोगों ने लड़की सहित दोनों युवक को रंगे हाथ पकड़ लिया और थाने ले जाकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। ज्ञात हो कि हवलदार का बेटा राहुल यादव पूर्व में भी पुलिस क्वाटर में आये दिन अय्याशी करता था जिससे कॉलोनी वासियो को काफी दिक्कतें आ रही थी कई बार समझाइश भी दी गई थी पर उक्त युवक अपनी आदतो से बाज नही आ रहा था और फिर कल लड़की को क्वाटर में लेकर आ गया जहाँ लोगो ने देख लिया और पकड़ लिया तथा लोगों ने इस मामले में सीएससी से लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग भी की पुलिस ने धारा 151 के तहत दोनों युवकों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।वहीं लड़की की मां को थाने में तलब कर समझाईश देकर छोड़ दिया गया।

94 Views

You cannot copy content of this page