चाईल्ड लाईन 1098 ने जरूरतमंद बच्चों को दिया सूखा राशन की मदद

कवर्धा, 18 मई 2021। कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा के मार्गदर्शन एंव दिशा-निर्देश अनुसार राष्ट्रीय इमरजेंसी चाईल्ड लाईन 1098 के द्वारा जरूरतमंद बच्चों को लगातार मदद पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में चाईल्ड लाईन के टोल फ्री नंबर 1098 पर ग्राम सुरजपुरा जंगल विकासखंड सहसपुर लोहारा से एक परिवार के द्वारा बच्चों को खाद्य संकट की मदद माँगी गई थी। जिसके लिए चाईल्ड लाईन टीम द्वारा जिले के विभिन्न समाजसेवी एवं संस्थाओं से दान की अपील किया गया था। चाईल्ड लाईन के सेवाभावी कार्यों से प्रेरित होकर कपिल भुसारी, कपिल सेवा समिति कवर्धा के द्वारा सूखा राशन एवं अन्य जरूरी आवश्यक सामग्रियों का दान किया गया। जिसे चाईल्ड लाईन टीम द्वारा जरूरतमंद बच्चों के गाँव‑घर जाकर 20 किलो चांवल, 5 किलो चना, 5 किलो आलू, 1 किलो तेल, 5 किलो प्याज, नमक, हल्दी, मिर्च, मशाला, धनिया खाद्य पदार्थों को प्रदाय किया गया। जरूरतमंद परिवार में 4 बच्चे एवं उसकी बूढ़ी नानी रहते हैं। वर्तमान में लॉकडाउन और कोरोना संकट के कारण समस्या हो रही थी। जिसे दानदाताओं की मदद से चाईल्ड लाईन के द्वारा राहत पहुंचाई गई।
कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा के द्वारा सार्वजनिक अपील किया गया है कि कोविड‑19 के प्रभाव के कारण यदि किसी भी बच्चे के माता या पिता की मृत्यु हुई है, बच्चे की देखभाल एंव संरक्षण करने में मदद की जरूरत है तो इसकी सूचना तुरंत टोल फ्री चाईल्ड लाईन नम्बर 1098 पर फोन करके दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी बच्चे को शासन के नियम के विपरीत गोद लेना या देना क़ानूनन जुर्म है। ऐसा करने पर सजा एंव जुर्माना दोनों हो सकता है। इसलिए ऐसे बच्चों की सूचना चाईल्ड लाईन नम्बर 1098 पर देवें। बाल कल्याण समिति एंव जिला बाल संरक्षण समिति को भी सूचना दे सकते हैं।
जरूरतमंद बच्चों को मदद पहुंचाने के लिए चाईल्ड लाईन के निदेशक श्री दौलत राम कश्यप ने अपील किया है कि ऐसे संकट के समय बच्चों को मदद करने दान करने का कष्ट करें। चाईल्ड लाईन के केन्द्र समन्वयक श्री चन्द्रकान्त यादव ने कहा कि चाईल्ड लाईन एक राष्ट्रीय इमरजेंसी 24 घण्टे चलने वाली निःशुल्क फोन एंव आउटरीच सेवा है। ऐसे बच्चों के लिए जिन्हें देखभाल एंव संरक्षण की जरूरत है। कोई भी व्यक्ति बच्चों की मदद हेतु निःशुल्क नम्बर 1098 पर फोन करके मदद ले सकता है। चाईल्ड लाईन 1098 भारत सरकार मंत्रालय महिला एंव बाल विकास विभाग की अतिमहत्वपूर्ण परियोजना है। जिसका क्रियान्वयन जिले के स्वयंसेवी संस्था आस्था समिति, कवर्धा के द्वारा किया जा रहा है। अनाथ, घुमन्तु, लावारिस, भीख मांगते हुए, कबाड़ी बीनते हुए, बाल श्रमिक, बाल विवाह एंव बच्चे के किसी भी प्रकार की शोषण से सुरक्षा हेतु टोल फ्री नंबर 1098 पर फोन करके मदद प्राप्त कर सकते हैं। बच्चों को मदद पहुंचाने के लिए चाईल्ड लाईन की टीम सक्रियता से कार्य कर रहे हैं। जिसमें श्री दौलत राम कश्यप निदेशक, श्री चन्द्रकान्त यादव केन्द्र समन्वयक, चित्रारेखा राडेकर काउंसलर , राधिका धुर्वे, महेश कुमार निर्मलकर, भगत राम यादव, तेजकुमार कश्यप, दुर्गा साहू, तबस्सुम खान टीम मेम्बर एंव रामलाल पटेल शामिल हैं।

266 Views

You cannot copy content of this page