रायगढ़ । रायगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी ने आज थाना पहुंच कर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी नड्डा एवं प्रवक्ता संबित पात्रा साथ कई अन्य पाधिकारी पर किया एफ. आई. आर जिला कांग्रेस रायगढ़ का कहना है कि राष्ट्रीय पदाधिकारी द्वारा शोशल मीडिया में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अनुसंधान विभाग जारी लेटर हेड में फर्जी मनगढ़ंत एक फेक न्यूज़ शोशल मीडिया के माध्यम से साझा किया देश मे साम्प्रदायिकता , हिंसा फैलाने का कार्य किया है जिसके खिलाफ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी रायगढ़ जिले के पदाधिकारियों ने आई.पी.सी की धारा / ( आईपीसी प्रासंगिक धारा 154ए , 153ए , 295ए , 298 , 499 , 503 504 , 505 ) धारा के अंतर्गत ऐफ़.आई. आर करने की मांग किया
78 Views