रायगढ़ । आज सुबह सुबह बेवजह घूमने वालो पर कोतवाली पुलिस मनीष नागर एवं उनकी टीम की सख्ती नजर आई बेवजह घूमने वाले को लाया गया थाने साथ ही उद्योग कर्मचारियों को भी थाना लाया गया एवं पूछताछ किया गया और चलानी कार्यवाही किया गया उन सभी का नाम नंबर पता नोट किया गया , साथ ही कड़ी समझाइस दिया गया अगर फिर से लॉक डाउन का उल्लंघन किया तो अब होगी कानूनी कार्यवाही
इस कोरोना काल मे कोतवाली पुलिस सराहनीय कार्य कर रही है लोग घर मे सुरक्षित रहे इस लिए चौक चौराहे में धूप में जनता की सेवा कर रही है आप सभी से निवेदन है कि घर पर ही रहे अत्यंत आवश्यक काम होने पर ही घर से बाहर निकले और पुलिस की प्रशासन की मदद करे
123 Views