नियम सबके लिए बराबर होनी चाहिए चाहे वो भाजपा हो या कांग्रेस , जब कांग्रेस के कार्यकर्ता खुलेआम धारा 144 का उल्लंघन करते है उनके लिए कोई कानून नही — उमेश अग्रवाल भाजपा जिलाध्यक्ष

ब्रेकिंग सफेदी । टूलकिट मामला को लेकर फिर से एक बार रायगढ़ की राजनीति गरमाई , भाजपा कार्यालय में चल रहा था प्रेस वक्ता तब नायब तहसीलदार साहब ने वहाँ पहुच कर पंजियन किया एवं मामले की जांच कर एसडीएम. के सामने मामले को प्रस्तुत किया साथ ही एसडीएम ने भाजपा जिलाध्यक्ष उमेश अग्रवाल को नोटिस भेजा कि 24 घंटे में इस मामले का जवाब दे ,

उमेश अग्रवाल जी ने प्रेस को कहा है कि प्रदेश सरकार का धूमिल चरित्र धीरे धीरे सामने आ रहा है  जब कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा 144 का उलंघन होता है , जब वह संसद बंगले में विरोध प्रदशन करते है जब वह अनेक कार्यक्रम करते है बिना किसी लिखित अनुमति के उनके लिए कोई कानून नही है जब भाजपा मीडिया प्रेस जगत से मुलाकात करती है तो कांग्रेस के लोग को बहुत ही ज्यादा परेशानी होती है नियम सबके लिए बराबर है चाहे वो कांग्रेस हो या भाजपा   इसी के साथ उमेश जी ने इस मामले को राजनीति षड्यंत्र का करार दिया

125 Views

You cannot copy content of this page