डंडा लेकर सड़क पर निकली गीता , लापरवाह लोगो को स्कूली सजा से सीखाया सबक — जांजगीर महिला तहसीलदार

  • जांजगीर । छत्तीसगढ़ में कोरोना के चलते लॉक डाउन लगाया गया है लोगो की समस्याओं को देखते हुए कुछ चीजों की छुट भी मिली है ऐसे भी कुछ लोग है जो इस छूट का गलत फायदा उठाने निकल पड़ते है ऐसे लोगो को सड़क पर डंडा लेकर मिलती है जांजगीर की नायब महिला तहसीलदार गीता शुक्ला तहसीलदार लापरवाह लोगो से उठक बैठक करवाती है साथ ही वसूलती है जुर्माना , दरअसल जांजगीर में नायब तहसीलदार है गीता शुक्ल लॉक डाउन और नियमो का पालन करने के लिए लगातार सेवा कर रही है कभी सबह 5 बजे से ही पुलिस एवं नगर निगम की टीम के साथ डट जाती है कभी ग्रामीणों छेत्रो में भी मरती है छापा
157 Views

You cannot copy content of this page