थाने ने गाड़ियों को आग लगाने वाला आरोपी छोड़ा गया , हेड कॉस्टेबल ने रोते हुए कहा — SDOP मैडम उनसे ज्यादा पैसा मैं दूंगा , उन्हें मत छोड़िए एक एक रुपए जोड़ कर लिया था गाड़ी

अम्बिकापुर । थाने में खड़े पुलिस कर्मियों की गाड़ी एवं कार में आग लगा दी गई थी । अब इसको लेकर पुलिस महकमे में ही विवाद हो गया है हेड कॉस्टेवल ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया था SDOP चंचल तिवरी ने छोड़ दिया । इसके बाद हैड कांस्टेबल मनीष तिवारी का दर्द छलक उठा , उन्हें रोते हुए कहा कि मैडम उनसे ज्यादा पैसा मैं दूंगा उन्हें मत छोड़िए उसके sp टीआर कोसीमा ने हैड कांस्टेबल को लाइन अटैच कर दिया है वही मामले की जांच Add. SP को सौप दिया गया है 

136 Views

You cannot copy content of this page