रायगढ़ पुलिस ने दिया मानवता का परिचय

● रायगढ़ पुलिस की ओर से शहर के अस्पतालों को उपलब्ध कराई गई पीपीई किट….

● एसपी संतोष सिंह द्वारा हॉस्पिटल प्रमुखों को सौंपा गया 500 नग पीपीई किट….

रायगढ़ – पुलिसकर्मियों के कंटेनमेंट जोन तथा कोविड हास्पिटल्स में ड्यूटी दौरान बचाव के लिए जिला पुलिस द्वारा पीपीई किट की खरीदी की गई थी, साथ ही जिले के विभिन्न संस्थाओं द्वारा पुलिस अधीक्षक रायगढ़ को पुलिसकर्मियों के लिए पीपीई किट उपलब्ध कराया गया था । अभी भी जिले के शासकीय एवं कई निजी अस्पतालों में कोविड के मरीज ईलाजरत हैं, जहां प्रतिदिन बहुतायत संख्या में पीपीई किट उपयोग में लाया जा रहा है जो एक बार इस्तेमाल के बाद दोबारा उपयोग में नहीं लाया जाता । ऐसे में जिला पुलिस द्वारा शहर के पांच अस्पतालों को 100-100 नग पीपीई किट प्रदाय किया गया है । आज सुबह पुलिस कार्यालय में अस्थाई कोविड केयर हास्पिटल KIT, राजप्रिया हास्पिटल, अपेक्स हॉस्पिटल, श्री बालाजी मेट्रो हॉस्पिटल, जेएमजे मिशन हॉस्पिटल के चिकित्सकगण को सम्मानपूर्वक आमंत्रित किया गया था । इनमें राजप्रिया हास्पिटल से डॉ. राज किशोर शर्मा, KIT कोविड केयर से इंचार्ज डॉ. प्रशांत, अपेक्स से डॉ. मनोज गोयल, मेट्रो से डॉ. त्रिपाठी तथा मिशन हॉस्पिटल से डॉ. मल्लिक आये हुए थे जिन्हें एसपी संतोष सिंह द्वारा 100-100 नग पीपीई किट सौंपकर इस कठिन समय में दी जा रही उनकी सेवाओं के प्रति आभार प्रकट किये । इस दौरान एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा, आर.आई. अमरजीत खुंटे, थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक अभिनव कांत सिंह, चौकी प्रभारी जूटमिल निरीक्षक अमित शुक्ला भी मौजूद थे ।

170 Views

You cannot copy content of this page