छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार में 7 साल की बच्ची से रेप के बाद उसकी हत्या कर दी गई दुष्कर्मी ने बच्ची की गला दबा कर मार डाला इसके बाद रस्सी से हाथ पैर बांध कर उसके शव को कुए में फेंक दिया बच्ची बुधवार को अपने घर से खेलने के लिए निकली थी काफी देर तक जब बच्ची नही दिखी तब परिजन उसे तलाश करने निकले इसके बाद अगले दिन सुबह उसका शव बरामद हुआ । मामला कोतवाली थाना छेत्र का है
जानकारी के मुताबिक पौसरी गाँव की रहने वाली 7साल की बच्ची 26 मई दुपहर घर से खेलने के लिए निकली थी इसके बाद से नही लौटी परिजन उसकी तलाश देर रात तक करती रही जब नही मिली तो पुलिस को सूचना दी गई । उसके बाद पुलिस ने बच्ची की तलाश शुरू की गाँव के कुए में उसका लाश तैरता हुआ मिला उसके हाथ पैर बांधे गय थे ऐसे में परिजनो ने अनहोनी की आशंका जाहिर की ।
218 Views