भाजयूमो जुटी सेवा ही संगठन के तहत विशाल रक्तदान की तैयारी में — आकाश शर्मा

रायगढ़ । रायगढ़ के के भाजपा युवा मोर्चा के ऊर्जावान नेता आकाश शर्मा ने कहा है कि रायपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश पदाधिकारियों व जिला अध्यक्षों की आवश्यक बैठक बुधवार को आहुत की गयी थी। भाजयुमो की वर्चुअल बैठक में केंद्रीय नेतृत्व से मिले दिशा निर्देशों एवं सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई। बैठक में भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू, भाजयुमो के प्रदेश प्रभारी व भाजपा प्रवक्ता अनुराग सिंहदेव और सह प्रभारी व भाजपा प्रदेश मंत्री ओपी चौधरी ने भाजयुमो प्रदेश पदाधिकारियों व जिला अध्यक्षों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। भाजयुमो के प्रदेश मीडिया प्रभारी उमेश घोरमोड़े ने बताया कि भाजयुमो की वर्चुअल बैठक में निर्णय लिया गया हैं कि भाजपा केंद्रीय नेतृत्व के सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार के 7 वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता आगामी 29 मई को प्रदेशभर में रक्तदान करेंगे, भाजयुमो कार्यकर्ता सभी जिलों में रक्तदान शिविर के माध्यम से सेवा के संकल्प के साथ सेवा ही संगठन के लक्ष्य को आगे बढ़ाएंगे

218 Views

You cannot copy content of this page