रायगढ़ । सहेली से मिलने आई थी युवती तभी युवक से हुई पहचान , 1 हफ्ते के अंदर ही शुरू ही दोनों के प्रेम प्रसंग और बना लिए शाररिक संबंध , घर वालो को माँ बाप को बिना बताय हल्दी लगा कर लिए शादी , युवक हो गया फरार , मोबाइल बताया बन्द , चक्रधर नगर थाने में मामला हुआ दर्ज
चक्रधरनगर थाने छेत्र में सहेली के पास मिलने आई 20 वर्सिय युवती की पहचान सहेली के घर के नीचे किराया में रहने वाले युवक रवि तिर्की से हुई , जिसने खुद पेशे से अपने आप को डॉक्टर बताया , कुछ दिन बाद देखते देखते दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई , प्यार के बाद युवक ने शादी का वादा कर बनाया युवती के साथ शारीरिक संबंध फिर अंत मे साथ रखने से इनकार कर दिया , युवती ने युवक के धोका के खिलाफ चक्रधर नगर थाना छेत्र में मामला दर्ज कराया है , पुलिस ने युवक के खिलाफ धारा 376 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है