लॉक डाउन में बदला ट्रेंड ;- दूल्हे के नाम के साथ लिखवाया सेनिटाइजर और दुल्हन के नाम के नीचे लिखवाया मास्क , बारातियों को गरम पानी के सायद किया स्वागत

छत्तीसगढ़ के ग्रामीण छेत्रो में अगर किसी के घर शादी हो तो वहा रंगोली , शुभकामनाएं और अन्य लिखवाया जाता था कोरोना काल के कारण लॉक डाउन में हो रहे शादी का छत्तीसगढ़ में नाम दिया ( लॉक डाउन के मया ) देश मे ये एक नया ट्रेंड देखने को मिल रहा है पहली बार ऐसा हुआ कि दूल्हे के नाम के पीछे सेनिटाइजर और दुल्हन के नाम के पीछे मास्क लिखा गया साथ ही स्वागत में गरम पानी के साथ स्वागत किया गया ,

रायपुर शहर से करीब 60 किलो मीटर की दूरी पर बसा है बजरंग पुर गांव , यह साहू परिवार ने भी कोविड19 एवं कोरोना के थीम की पेंटिंग करवाकर लोगो को जागरूक किया 

127 Views

You cannot copy content of this page