बिग ब्रेकिंग ;- नही रहे छत्तीसगढ़ के जन नेता पुर्व सिचाई मंत्री एवं पूर्व विधायक डॉक्टर नायक

रायगढ़। रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक के पिता एवं पूर्व सिंचाई मंत्री डॉ शक्राजीत नायक का निधन हो गया है। उन्होंने रायपुर के बालाजी अस्पताल में सुबह लगभग 9:30 पर अंतिम सांसे ली। अस्पताल सूत्रों की ओर से बताया गया कि उन्हें कोरोना संक्रमण की वजह से भर्ती कराया गया था।

डॉक्टर नायक रायगढ़ के विधायक भी थे और इसके पूर्व सिंचाई मंत्री भी थे। उनके पुत्र प्रकाश नायक रायगढ़ के वर्तमान विधायक है। विधायक प्रकाश नायक ने अपने पिता के स्वास्थ्य के लिए कई बार सोशल मीडिया में लोगों से स्वास्थ्य लाभ की कामना करने की मार्मिक अपील भी की थी। डॉक्टर नायक पिछले लंबे समय से बीमार चल रहे थे उन्हें पैरालिसिस अटैक भी आ चुका था लेकिन, वर्तमान में कोविड‑19 संक्रमण की वजह से उनका स्वास्थ्य अचानक ज्यादा खराब हो गया। डॉ नायक को बेहतर इलाज के लिए रायपुर के बालाजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था जहां बताया जा रहा था कि कुछ दिन पहले ही उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आ गई थी लेकिन, बीती रात से उनका स्वास्थ्य ज्यादा खराब होने लगा और आज सुबह लगभग 9:30 बजे उन्होंने अंतिम सांसे ली। उनके बिगड़ते स्वास्थ्य को लेकर पूरा परिवार चिंतित था और परिवार के अधिकांश सदस्य उनके समीप मौजूद थे। डॉक्टर नायक के पार्थिव शरीर को रायगढ़ लाया जा रहा है जहां बरमकेला क्षेत्र स्थित उनके गृह ग्राम में अंतिम संस्कार किया जाएगा।

122 Views

You cannot copy content of this page