1 वर्ष में अनेक विकास कार्यो की सौगात दी निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय ने , सायकल में गली गली घूमकर किया शहर का विकास , सुग्घर रायगढ़ का सपना साकार करने वाले पहले युवा आयुक्त आशुतोष पांडेय

रायगढ़ । नगर निगम के युवा आयुक्त एक वर्ष के अपने कार्यकाल में रायगढ़ को विकास पथ पर लेजाने में कोई कसर नही छोड़ी हर समय हर पल करते है रायगढ़ की वासियो की सेवा एवं विकास कार्यो के लिए मेहनत , कई समय से पड़ी कई सारी बंजर सड़क का मरम्मद साथ ही सभी चौक चौराहे के सुदरता को बढ़ाया है । रायगढ़ के आयुक्त छत्तीसगढ़ के पहले आयुक्त है जो अपने कार्य के साथ साथ जन सेवा में भी लगे रहते है सादगी की मिसाल संवेदन शील , निश्छल व्यक्तित्व के धनी बने युवा आयुक्त , शहर के कोने कोने में आज आयुक्त आशुतोष पांडेय जी के नाम की काफी चर्चा है जिन्होंने शहर को इतने सारे विकास कार्यो का सौगात दिया , केलो नदी , सिगनल चौक , शुभास चौक , सार्वजनिक भवन , गांधी प्रतिमा चौक , ऐसे अनेक चौकों के सुंदरता को बढ़ावा दिया आज रायगढ़ छत्तीसगढ़ में सुग्घर रायगढ़ के नाम से जाना जाता है जिसका श्रेय केवल निगम आयुक्त आशुतोष पांडे जी को मिलता है

163 Views

You cannot copy content of this page