’छत्तीसगढ़ वर्चुअल योग मैराथन’; प्रतिभागी 5 जून से 15 जून 2021 तक कर सकेंगे ऑनलाइन पंजीयन

कवर्धा, 07 जून 2021। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 21 जून 2021 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगाभ्यास प्रोटोकॉल के अनुसार ’छत्तीसगढ़ वर्चुअल योग मैराथन’ का आयोजन किया जा रहा है। कबीरधाम जिले के युवाओं में भी ’छत्तीसगढ़ वर्चुअल योग मैराथन’ के लिए काफी उत्साह देखा जा राह है और युवाओं द्वारा बढ़चढ़ कर पंजीयन भी किया जा है। मैराथन में सम्मिलित होने के लिए 5 जून से 15 जून 2021 तक http://jansampark.cg.gov.in/yogwithchhattisgarh/Registration.aspx लिंक पर क्लिक कर पंजीयन किया जा सकता है। सभी पंजीयनकर्ताओ को डिजिटल प्रणाम पत्र प्रदान किया जाएगा। साथ ही हर जिले के प्रथम 100 पंजीयन को टीशर्ट प्रदान किया जाएगा।
समाज कल्याण विभाग अंतर्गत छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़ वर्चुअल योग मैराथन में भाग लेने के लिए आवेदक को योगासन करते हुए अपना फोटो, वीडियो अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स पर #yog­with­ch­hat­tis­garh के साथ शेयर करना है। इसके अलावा प्रतिभागी अपना फोटो, वीडियो internationalyogaday2021@gmail.com पर मेल भी कर सकते हैं।
पंजीयन करते हुए अभिषेक, जीवेन्द्र सिंह ठाकुर, उदय, अभय और खिलेश ने बताया कि योगाभ्यास से सकारात्मक ऊर्जा मिलती है। योग भारत की प्राचीनतम विद्या है। इसकी साधना वस्तुतः शरीर, मन और आत्मा को शुद्ध करने की एक प्रक्रिया है। स्वस्थ, तनावमुक्त और अनुशासित जीवन के लिए योग का महत्व आज पूरा विश्व समझ रहा है। कोरोना संक्रमण में योग की प्रासंगिकता और भी अधिक बढ़ जाती है। सामान्य स्वास्थ्य और प्रतिरक्षा को बढ़ाने में योग का सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलता है। शारीरिक तौर पर मजबूत करने के साथ योग हमें आंतरिक और भावनात्मक रूप से भी सशक्त बनाता है। आधुनिक जीवन शैली की कई समस्याओं से बाहर आने में यह हमारी मदद करता है। इससे विपरीत परिस्थितियों में हमें आगे बढ़ने और लड़ने की शक्ति मिलती है।

400 Views

You cannot copy content of this page