दिल्ली कैपिटल्स ने एकतरफा अंदाज में पंजाब किंग्स को 9 विकेट से हरा दिया. इस मैच में दिल्ली के गेंदबाजों ने कमाल का खेल दिखाया. वहीं, ओपनर डेविड वॉर्नर ने आतिशी पारी खेली.
IPL 2022 के 32वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को एकतरफा अंदाज में 9 विकेट से हरा दिया. इस मैच में दिल्ली के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने कमाल का खेल दिखाया. दिल्ली कैपिटल्स की आईपीएल 2022 में ये तीसरी जीत है. पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली टीम को 116 रनों का टारगेट दिया, जिसे दिल्ली कैपिटल्स ने 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया.
ओपनर्स ने किया कमाल
दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर्स ने मैच में कमाल का खेल दिखाया. पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर ने पहले विकेट के लिए 83 रनों की साझेदारी की. पृथ्वी शॉ ने 20 गेंदों में 41 रनों की पारी खेली. वहीं, डेविड वॉर्नर ने 30 गेंदों में 60 रन बनाए. सरफराज खान ने 12 गेंदों में 13 रन बनाए. शॉ और वॉर्नर ने मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाए. उनकी ताबड़तोड़ बैटिंग देखकर विरोधी टीम के गेंदबाजों ने दातों तले अंगुलियां दबा लीं.
गेंदबाजों ने दिखाया था दम
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. उनके इस फैसले को गेंदबाजों ने सही साबित किया. भारतीय पिचें हमेशा से ही स्पिनर्स की मददगार होती है. इस पिच पर अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने शानदार खेल दिखाया. अक्षर पटेल (Axar Patel) ने अपने चार ओवर के कोटे में 10 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. उनकी गेंदबाजी के आगे पंजाब का कोई भी बल्लेबाज टिक ही नहीं पाया. खलील अहमद, ललित यादव (Lalit Yadav) और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने 2–2 विकेट चटकाए. वहीं, एक विकेट मुस्तफिजुर के खाते में गया. इन गेंदबाजों के दम पर ही दिल्ली ने पंजाब किंग्स को बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया.
पंजाब ने बनाए थे 115 रन
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की बल्लेबाजी एकदम बिखरी हुई नजर आई. शिखर धवन दिल्ली के खिलाफ मैच में फेल हो गए और सिर्फ 10 गेंदों में 9 रन बना कर आउट हो गए. इस दौरान उन्होंने एक चौका भी लगाया. कप्तान मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और 24 रन बनाकर चलते बने. जॉनी बेयरस्टो ने 9 रन और लियाम लिविंगस्टोन ने 2 रन बनाए. जितेश शर्मा ने कुछ देर विकेट पर टिकने की कोशिश की. उन्होंने 32 रन बनाए. शाहरुख खान ने 12 रन बनाए. राहुल चाहर ने भी 12 रनों का योगदान दिया.