CG Vyapam Patwari Exam 2022: छत्तीसगढ़ पटवारी भर्ती परीक्षा 24 अप्रैल को, जान लें परीक्षा से जुड़े सभी जरूरी बातें

CG Vyapam द्वारा आयोजित पटवारी भर्ती परीक्षा 24 अप्रैल 2022 को आयोजित की जाएगी. जिसके लिए राज्य के सभी जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया गया है।

CG Vya­pam Pat­wari Exam 2022: छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल, CG Vya­pam द्वारा आयोजित पटवारी भर्ती परीक्षा 24 अप्रैल 2022 को आयोजित की जाएगी. जिसके लिए राज्य के सभी जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया गया है. जो कि आयोग के आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है. भर्ती परीक्षा के माध्यम से पटवारी के कुल 301 पद भरे जाएंगे.

छत्तीसगढ़ पटवारी भर्ती परीक्षा में 50,000 से अधिक उम्मीदवार शामिल होंगे. पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा एवं स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. स्किल टेस्ट के लिए कुल पदों से 3 गुना उम्मीदवारों को बुलाया जाएगा. नियुक्ति मिलने के बाद उम्मीदवारों 1 वर्ष का प्रशिक्षण दिया जाएगा.

परीक्षा में कुल 150 प्रश्न 150 अंकों के पूछे जाएंगे. जो कि बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे. गलत उत्तर देने पर प्रश्न का एक चौथाई अंक काटा जाएगा. परीक्षा का रिजल्ट की बात करें तो यह दिसंबर 2022 तक जारी किया जा सकता है. इसके अलावा परीक्षा संबंधी किसी भी अन्य जानकारी के लिए आयोग के आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर विजिट करें.

63 Views

You cannot copy content of this page