कवर्धा: जिला अस्पताल में स्वास्थ्य मेला 25 को
स्वास्थ्य जांच, उपचार समेत चश्मा, स्टिक, किट आदि का होगा वितरण।
सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ पी सी प्रभाकर ने किया अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील।
कवर्धा: आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत पंडरिया व बोड़ला के बाद अब जिला अस्पताल में 25 अप्रैल को विशेष स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जाएगा। इस मेले में एलोपैथी व आयुर्वेद दोनों पध्दतियों से उपचार की व्यवस्था रहेगी। सिविल सर्जन डॉ पी सी प्रभाकर ने बताया कि इस मेले में आयुष्मान व डिजिटल आई डी कार्ड निर्माण, गैर संचारी रोगों जैसे शुगर , ब्लड प्रेशर, कैंसर आदि के सम्बंध में परामर्श दिया जाएगा व उपलब्धता के अनुरूप जांच भी किया जाएगा। नाक , कान , गला, क्षय व कुष्ठ, स्त्री व शिशु रोग सम्बन्धी तमाम जांच व उपचार की सेवा यहां रखी जायेगी। डॉ प्रभाकर ने बताया कि इस अवसर पर नशा मुक्ति, परिवार नियोजन आदि काउंसलिंग, कोविड 19 टीकाकरण आदि की सेवाएं भी दी जाएंगी।
आयुर्वेद व योग ध्यान की भी व्यवस्था
सिविल सर्जन डॉ प्रभाकर ने बताया कि इस मेले की खास बात यह है कि इसमें एलोपैथी के साथ‑साथ आयुर्वेद का स्टॉल भी रहेगा। यहां आयुर्वेद पद्धति से लोगों की बीमारियों का जांच व उपचार किया जाएगा व दवा वितरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि योग और ध्यान के बारे में भी इस अवसर पर विस्तार से बताया जाएगा।
मलेरिया दिवस पर जांच
मलेरिया दिवस के अवसर पर विशेष जांच की व्यवस्था के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुजॉय मुखर्जी द्वारा निर्देशित किया गया है। अतः इस सम्बंध में भी सभी व्यवस्था रखी जाएगी व लोगों को बीमारियों से बचाने के लिए जागरूक भी किया जाएगा।