छत्तीसगढ़: नहीं लगाने होंगे RTO के चक्कर, छत्तीसगढ़ में खुलेंगे 1000 परिवहन सुविधा केंद्र, ऐसे होगा लोगो को फायदा

छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश में 1000 परिवहन सुविधा केंद्र खोलने की लगभग पूरी तैयारी कर ली है. परिवहन संबंधी सुविधा मिलने के साथ लगभग 5000 से अधिक शिक्षित बेरोजगार लोगों को रोजगार भी मिलेगा. 

छत्तीसगढ़: परिवहन संबंधी सेवाओं को आसान और सुविधाजनक बनाने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. छत्तीसगढ़ में परिवहन सुविधा केन्द्र खोलने की प्रक्रिया को मंजूरी मिल गई है. परिवहन संबंधी सेवाओं में विस्तार के लिए परिवहन सुविधा केन्द्र की स्थापना का वादा सीएम भूपेश बघेल ने बीते 26 जनवरी को किया था. सीएम बघेल की घोषणा के बाद इस संबंध में प्रक्रिया शुरू की गई.

परिवहन सुविधा केन्द्र की स्थापना और भूमिका पर परिवहन विभाग ने प्रारूप तैयार किया. प्रारूप को अनुमोदित कर आगे की कार्रवाई के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. जारी आदेश के अनुसार राज्यभर में लगभग एक हजार परिवहन सुविधा केन्द्र पूरे खोले जा सकते हैं. परिवहन सुविधा केन्द्रों की स्थापना से करीब पांच हजार युवाओं के रोजगार सृजन की संभावना भी बनेगी साथ ही इससे लोगो को काफी मदद मिलेगी.

 

58 Views

You cannot copy content of this page