राजनांदगांव सांसद माननीय संतोष पांडेय जी सहसपुर लोहारा में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य मेला कार्यक्रम में हुए शामिल।
राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के सांसद संतोष पांडेय जी मंगलवार को कबीरधाम जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहसपुर लोहारा में आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत आयोजित विकासखंड स्तरीय निःशुल्क स्वास्थ्य मेला कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने स्वास्थ्य मेला का अवलोकन किया व स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर व स्टाफ सहित लोगों से चर्चा की। सांसद जी ने हितग्राहियों को चश्मा, स्टिक छड़ी, सेल्फ केयर किट, नई पहल किट आदि सामग्रियों का वितरण किया। इस दौरान भाजपा के सहसपुर लोहारा मंडल अध्यक्ष व नगर पंचायत के सांसद प्रतिनिधि संतोष मिश्रा जी, रणवीरपुर मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र वर्मा जी, जिला पंचायत सदस्य रामकृष्ण साहू जी, जनपद पंचायत के सांसद प्रतिनिधि भगवानी साहू जी, नगर पंचायत के नेता प्रतिपक्ष मनीष नागराज जी, पूर्व उपाध्यक्ष किशन सोनी जी, मंडल महामंत्री योगेश साहू जी, जनपद सदस्य द्वय रवि राजपूत जी, तिलक सेन जी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के जीवनदीप समिति के सांसद प्रतिनिधि शिव परमार जी, अन्य पदाधिकारीगण, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, सीएमएचओ डॉ. सुजॉय मुखर्जी जी, बीएमओ डॉ. संजय खर्सन जी, डीपीएम सृष्टि शर्मा जी, डॉक्टर्स, स्टाफ सहित बड़ी संख्या में नागरिकगण मौजूद थे।