कवर्धा,बोड़ला विकासखंड के वनांचल के ग्राम रेंगाखार में विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के दिशा निर्देश तथा खंड चिकित्सा अधिकारी के मार्गदर्शन में सोमवार को विश्व मलेरिया दिवस पर अनेक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
बोडला: बोड़ला विकासखंड के वनांचल के ग्राम रेंगाखार में विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के दिशा निर्देश तथा खंड चिकित्सा अधिकारी के मार्गदर्शन में सोमवार को विश्व मलेरिया दिवस पर अनेक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ग्रामसेवक शहर में हाट बाजार में आयोजित कार्यक्रम में काफी संख्या में स्कूली बधाों ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया।
शिविर का आयोजन अंतरराष्ट्रीय मलेरिया दिवस के अवसर पर वनांचल के ग्राम रेंगाखार के साप्ताहिक बाजार में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा शिविर लगाकर मलेरिया के बारे में विस्तार से जानकारी दिया गया। शिविर में मलेरिया से संबंधित जांच कर लोगों को प्रचार प्रसार कर पाम्पलेट व मच्छरदानी का डेमो दिखाया गया। बोड़ला विकासखंड के बीएमओ डॉ योगेश साहू ने बताया कि मलेरिया उन्मूलन हेतु सतत प्रयास विकासखंड क्षेत्र में जारी है। एक भी केस मिलने पर विभाग द्वारा फॉलोअप लेकर आसपास के घरों में कांटेक्ट सर्वे किया जा रहा है, एवं राज्य से प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुसार डीडीटी का छिड़काव मच्छरदानी का वितरण भी वनांचल क्षेत्रों में किया जा रहा है।
राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर सोमवार को बोड़ला के स्वास्थ्य विभाग के कार्यकर्ताओं के द्वारा वनांचल के ग्राम रेंगाखार के हाट बाजार में लोगों को घूम घूम कर पंपलेट बाटा गया। उनके द्वारा लोगों को समझाते हुए बुखार के लक्षण व उसके बचाव के बारे में जानकारी प्रदान किया। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के द्वारा हाट बाजार में घूम‑घूम कर मलेरिया के विषय में लोगों को जानकारी देने हेतु पाम्पलेट का वितरण किया।
अंतर्राष्ट्रीय मलेरिया दिवस के अवसर पर ग्राम रेंगाखार जंगल में आयोजित कार्यक्रम में जन प्रतिनिधियों व ग्रामीण एवं स्कूली बधो जन जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों को नल के कुआं के पास साफ सुथरा रखने को कहा ताकि उसे मच्छर न पनप सके। मेडिकेटेड मच्छरदानी के उपयोग के लिए वनांचल वासियों को कार्यकर्ताओं के द्वारा बताया गया। इस तरह उसके लक्षण और उपचार के बारे में कार्यकर्ताओं के द्वारा हाट बाजार में घूम‑घूमकर विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि मलेरिया की जांच के लिए पर्याप्त मात्रा में फील्ड में मितानिनों और कार्यकर्ताओं के पास किट उपलब्ध है। मलेरिया के लिये लोगों को किट से जांच करने की जानकारी प्रदान की गई।